Profit And Loss Questions Answer Quiz In Hindi Section 3
Published: January 24, 2020
Profit And Loss Questions In Hindi– वर्तमान समय मे गणित हर विद्यार्थी के लिए उतना ही उपयोगी होता जा रहा है ,जैसे मनुष्य के लिए जल | आज के इस प्रश्नोत्तरी पोस्ट मे हम (Profit And Loss Questions In Hindi) के बहुत ही महत्व पूर्ण प्रश्न लेके आए है | जो आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है,आप उन प्रश्नो के उत्तर जानकर अपने ज्ञान को और बढ़ा पाएंगे -(Profit And Loss Questions In Hindi -TheGK )FaceBook अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे और लाइक के बटन पर क्लिक करें |
प्रश्न. एक वस्तु को 1754 रु में बेचकर उतना ही लाभ प्राप्त होता है जितनी उसे 1492 रु में बेचकर हानि होती है, वस्तु का लागत मूल्य कितना है?
- A) 1623
- B) 1523
- C) 1689
- D) 1589
प्रश्न. एक वस्तु 450 रु. में बेचने पर एक व्यक्ति को 25% हानि होती है, वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25% लाभ हो?
- A) 700 रु
- B) 750 रु
- C) 800 रु
- D) 900 रु
प्रश्न. एक रेडियो का अंकित मूल्य 4800 रु है, दुकानदार इस पर 10% का बट्टा देता है तथा 8% लाभ कमाता है, यदि वह कोई बट्टा न दे तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
- A) 22%
- B) 25%
- C) 18%
- D) 20%
प्रश्न. एक रेड़ियो उसके मूल्य के 3/4 में खरीदा तथा उसको उसके मूल्य से 20% अधिक में बेचा, इस प्रकार उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
- A) 50%
- B) 60%
- C) 45%
- D) 33%
प्रश्न. एक रुपये में 11 आम बेचने पर दूकानदार को 10 प्रतिशत की हानि होती है वह प्रति रुपये कितने आम बेचे कि उसे 10% का लाभ हो ?
- A) 7
- B) 8
- C) 9
- D) 10
प्रश्न . एक रुपये की 12 टाँफी बेचने पर एक व्यक्ति को 20% हानि होती है, इस पर 20% लाभ कमाने हेतु 1 रुपये की कितनी टाँफी बेची जानी चाहिए?
- A) 13
- B) 4
- C) 8
- D) 3
प्रश्न. एक मशीन को 10% लाभ पर बेचा गया, यदि इसे 80 रु कम में बेचा जाता तो विक्रेता को 10% हानि होती, मशीन का क्रय-मूल्य कितना है?
- A) 400 रु
- B) 250 रु
- C) 500 रु
- D) 470 रु
प्रश्न . एक मजदूर की मजदूरी पहले 40% कम कर दी फिर उसमे 50% की वृद्धि की गयी, तो उसे – ?
- A) 10% लाभ हुआ
- B) 10% हानि हुई
- C) न लाभ न हानि
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. एक बेईमान दुकानदार अपने सामान को क्रय-मूल्य पर ही बेचने का दावा करता है, परन्तु वह त्रुटिपूर्ण बाट का प्रयोग करके 11 1/9% लाभ कमाता है, 1 किग्रा के स्थान पर वह कितना सामान देता है?
- A) 800 ग्राम
- B) 900 ग्राम
- C) 950 ग्राम
- D) 750 ग्राम
प्रश्न. एक फल विक्रेता ने 15 रु के 6 की दर से केले खरीद कर 12 रु के 4 की दर से बेच दिये, उसका लाभ अथवा हानि प्रतिशत कितना होगा? ?
- A) 15%
- B) 35%
- C) 20%
- D) 50%