Today Current Affairs 12 June 2020 Questions
Published: June 11, 2020
Today Current Affairs 12 June 2020 Questions
Today Current Affairs 12 June 2020 Questions : द जीके (TheGK) आप के लिए हर रोज बैंक,एसएससी,यूपीससी, जैसी परीक्षा में आने वाले कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नों कि तयारी करा रहा है जो सभी तरह कि प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं, हम आज के इन प्रश्न श्रंखला में 'Today Current Affairs' 12 June 2020 Questions को पढेंगे |
12 June 2020 Today Current Affairs Questions : इसी तरह के प्रश्नों को हम आपके लिए हर रोज लेकर आयेंगें |आप हमारी वेबसाइट (THEGK.IN) हररोज खोले ,और हरप्रकार के प्रश्नों कि श्रंखला को पढ़कर प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नों कि तयारी करें |
Today Current Affairs 12 June 2020 Questions :
प्रश्न. जून 2020 में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के प्रति बूंद अधिक फसल घटक के तहत राज्य सरकारों को कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
- A) 2000 करोड़
- B) 4000 करोड़
- C) 6000 करोड़
- D) 8000 करोड़
प्रश्न. हाल ही में किस देश की मानवरहित सबमर्सिबल ने महासागर में विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है?
- A) चीन
- B) रूस
- C) भारत
- D) अमेरिका
प्रश्न. जून 2020 में जारी आकड़ों के अनुसार गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है?
- A) 17 प्रतिशत
- B) 21 प्रतिशत
- C) 29 प्रतिशत
- D) 31 प्रतिशत
प्रश्न. जून 2020 में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की सिफारिशों के बाद संजीता चानू के खिलाफ डोपिंग के आरोप खारिज कर दिए, संजीता चानू का संबंध किस खेल से है?
- A) वेट लिफ्टिंग
- B) भाला फेंक
- C) कुश्ती
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. किस देश ने कोरोना संकमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है?
- A) पाकिस्तान
- B) नेपाल
- C) बांग्लादेश
- D) श्रीलंका
प्रश्न. जून 2020 में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी 2021 की शीर्व यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में आईआईटी छाम्बे को कौन सा स्थान मिला है?
- A) 115
- B) 201
- C) 172
- D) 83
प्रश्न. जून 2020 में प्रसिद्ध राजनेता जे. अंबाझगन का निधन हो गया, वे किस राज्य से थे?
- A) कर्नाटक
- B) तमिलनाडु
- C) आंधप्रदेश केरल
- D) महाराष्ट्र
प्रश्न. लोनार झील किस राज्य में स्थित है?
- A) कर्नाटक
- B) महाराष्ट्र
- C) मध्यप्रदेश
- D) तेलंगाना
प्रश्न. जून 2020 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीटयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैंकिंग में ओवरआल श्रेणी में किस संस्थान को शीर्ष स्थान मिला है?
- A) आईआईटी मुम्बई
- B) आईआईटी मद्रास
- C) आईआईटी कानपुर
- D) आईआईटी रुड़की
प्रश्न. जून 2020 में किस देश के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन हो गया है?
- A) बुरुंडी
- B) युगांडा
- C) बेलारूस
- D) हंगरी