Up Police 100 Question Answer For Competition All Exam Section 3
Published: April 4, 2020
Up Police 100 Question Answer For Competition All Exam
hindi Question, General Hindi, Up Police 2020 Hindi, Delhi Police Question Hiindi, Upsc Hindi Questions, Hindi Quiz Questions,all Competition Question
प्रश्न. पर्यावरण की संधि है- ?
- A) पर्या + वरण
- B) पर्य + आवरण
- C) परी + आवरण
- D) परि + आवरण
प्रश्न. परोपकार शब्द में कौनसी सन्धि है? ?
- A) विसर्ग संधि
- B) गुण संधि
- C) वृद्धि संधि
- D) यण् संधि
प्रश्न. परिच्छेद में कौनसी संधि है? ?
- A) व्यंजन
- B) दीर्घ
- C) गुण
- D) अयादि
प्रश्न. परमौषधि शब्द का संधि-विच्छेद है- ?
- A) परमो + औषधि
- B) परम + उषधि
- C) परम + औषधि
- D) पर + मोषधि
प्रश्न. नीरज शब्द का संधि-विच्छेद है- ?
- A) निर् + रज
- B) नीर + रज
- C) नी + रज
- D) निर + रज
प्रश्न. निस्तेज का संधि विच्छेद है- ?
- A) नि + तेज
- B) नि: + तेज
- C) निस + तेज
- D) निर + तेज
प्रश्न. निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है- ?
- A) नि+उत्तर
- B) नि:+उतर
- C) निर+उत्तर
- D) नि:+उत्तर
प्रश्न. निरीश्वर में कौनसी संधि है? ?
- A) स्वर संधि
- B) व्यंजन संधि
- C) विसर्ग संधि
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. निराशा में प्रयुक्त संधि का नाम है- ?
- A) विसर्ग संधि
- B) व्यंजन संधि
- C) स्वर संधि
- D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नांकित में से कौनसा शब्द संधि पद नहीं है? ?
- A) निरापद
- B) निश्चय
- C) निष्कारण
- D) नीहारिका
प्रश्न. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर संधि है- ?
- A) अतएव
- B) रामायण
- C) तपोगुण
- D) सदाचार
प्रश्न. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है- ?
- A) हिमालय
- B) दुर्बल
- C) सदैव
- D) उन्नति
प्रश्न. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है- ?
- A) उज्जवल
- B) निश्चल
- C) राजेन्द्र
- D) दुर्गम
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा उदाहरण अयादि संधि का नहीं है- ?
- A) गायन
- B) पवन
- C) गंगोदक
- D) पावक
प्रश्न. निम्न में से स्वर संधि का उदाहरण कौनसा है- ?
- A) उद्धरण
- B) भूर्ध्व
- C) तद्रूप
- D) वाङ्मय
प्रश्न. निम्न में से स्वर संधि का उदाहरण कौनसा है- ?
- A) जगदीश
- B) अन्वय
- C) उच्छवास
- D) तल्लीन
प्रश्न. निम्न में से विसर्ग संधि का उदाहरण है- ?
- A) सरोज
- B) वागीश
- C) उल्लास
- D) संतोष
प्रश्न. निम्न में से कौनसा शब्द संधि पद नहीं है? ?
- A) निराश्रय
- B) मनस्ताप
- C) नीलिमा
- D) मनोयोग
प्रश्न. निम्न में से कौनसा शब्द व्यंजन संधि का है? ?
- A) सज्जन
- B) दुर्जन
- C) वेदान्त
- D) गायक
प्रश्न. निम्न में से कौनसा शब्द व्यंजन संधि का है? ?
- A) अन्वेषण
- B) उल्लेख
- C) मात्राज्ञा
- D) पावक