Hindi Question Answer Practice Shet Section 3
Published: April 4, 2020
प्रश्न. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ- ?
- A) कोई
- B) कौन
- C) जो
- D) वह
प्रश्न. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं? ?
- A) सर्वनाम
- B) विशेषण
- C) क्रिया
- D) अव्यय
प्रश्न. वह जो न करे, सो थोड़ा वाक्य में है- ?
- A) निजवाचक सर्वनाम
- B) निश्चयवाचक सर्वनाम
- C) पुरुषवाचक सर्वनाम
- D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Hindi Question
प्रश्न. यह, वह सर्वनाम शब्द हैं- ?
- A) सम्बन्धवाचक
- B) निश्चयवाचक
- C) निजवाचक
- D) प्रश्नवाचक
प्रश्न. यह घोड़ा अच्छा है- इस वाक्य में यह क्या है? ?
- A) संज्ञा
- B) सर्वनाम
- C) विशेषण
- D) सार्वनामिक विशेषण
प्रश्न. मध्यम पुरुष बताएँ- ?
- A) वे
- B) वह
- C) हम
- D) तुम
प्रश्न. बोलने वाले के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें क्या कहते हैं? ?
- A) उतम पुरुष
- B) मध्यम पुरुष
- C) अन्य पुरुष
- D) इनमें से कोई नहीं
Hindi Question
प्रश्न. पुरुषवाचक सर्वनाम के आधार पर पुरुष कितने होते हैं? ?
- A) दो
- B) तीन
- C) चार
- D) छह
प्रश्न. निश्चयवाचक सर्वनाम कौनसा है? ?
- A) क्या
- B) कुछ
- C) कौन
- D) यह
प्रश्न. निम्नलिखित में से सर्वनाम का भेद नहीं है- ?
- A) पुरूषवाचक
- B) भाववाचक
- C) प्रश्नवाचक
- D) निजवाचक
प्रश्न. निम्न वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है? ?
- A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती |
- B) आपके आग्रह पर मै दिल्ली जा सकता हूँ|
- C) में तेरे को एक घड़ी दूँगा |
- D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी |
प्रश्न. निम्न में से संबंधवाचक सर्वनाम शब्द है- ?
- A) लेना-देना
- B) कोई-कुछ
- C) अपना-अपना
- D) जितना-उतना
प्रश्न. निम्न में से निजवाचक सर्वनाम शब्द है- ?
- A) हम
- B) तुम
- C) आप
- D) वह
प्रश्न. नाम धातु नहीं बनती है- ?
- A) संज्ञा से
- B) सर्वनाम से
- C) विशेषण से
- D) क्रिया से
प्रश्न. जो, सो सर्वनाम शब्द हैं- ?
- A) निजवाचक
- B) सम्बन्धवाचक
- C) पुरुषवाचक
- D) प्रश्नवाचक
प्रश्न. कौनसे वाक्य में कुछ शब्द सर्वनाम है- ?
- A) कुछ लडकियाँ उधर भी गई हैं
- B) कुछ तो बोलो
- C) कुछ खड़े हैं, कुछ बैठे हैं
- D) उनमें कुछ बेवकूफ भी हैं
प्रश्न. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है- ?
- A) हम किसी को कुछ नहीं कह सकते |
- B) मेरा जो भाई तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है|
- C) हम खुद ही इधर आ गए |
- D) तुम काँलेज कब जाओगे?
प्रश्न. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, में कौनसा सर्वनाम है? ?
- A) सम्बन्धवाचक
- B) निजवाचक
- C) प्रश्नवाचक
- D) अनिश्चयवाचक
प्रश्न. उत्तम पुरुष बताएँ- ?
- A) मैं
- B) तुम
- C) वे
- D) यह