Vande Bharat Va Samudr Setu Abhiyan
vande bharat va samudr setu abhiyan
G.K & CURRENT AFFAIRS BY
SUBHASH SIR – 9519058150
CHAUBEPUR – KAKADEV
KANPUR NAGAR
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी हेतु वंदे भारत व समुद्र सेतु अभियान
कोविड-19 महामारी के चलते भारत की यात्रा पर आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के वीजा निलंबित करते हुए भारत आने वाली सभी हवाई उड़ानों पर रोक मार्च 2020 में ही लगा दी गई थी इससे बड़ी संख्या में विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी का संकट पैदा हो गया था |
विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए एक विशेष अभियान भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा चलाया गया वंदे भारत मिशन नाम से संचालित इस मिशन के पहले चरण में 7 से 12 मई के दौरान अमेरिका, यूरोप, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर व खाड़ी के कुछ देशों सहित कुल 12 देशों से लगभग 14800 भारतीयों को 7 से 9 मई को स्वदेश लाया गया |
एयर इंडिया व उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 64 विशेष उड़ानों के संचालन के माध्यम से लाया गया बंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई 2020 शुरुआत, 13 जून 2020 तक चलने वाली इस चरण में अमेरिका व यूरोप के अतिरिक्त लैटिन अमेरिका मध्य एशिया और खाड़ी देशों सहित 45 देशों में भारतीयों को एयर इंडिया एक्सप्रेस की 162 उड़ानें द्वारा स्वदेश लाने की योजना है |
वंदे भारत अभियान का तीसरा चरण 13 जून 2020 के पश्चात शुरू होगा इसमें निजी विमानों की विदेश मंत्रालय की योजना भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए इस्तेमाल कर भारतीयों को केरल में कोच्चि तक लाया गया |
नौ सेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु का अगला चरण शुरू किया गया जिसमें कोलंबो से तथा अन्य भारतीयों को मालदीव से भारत लाया जाना है इन अभियानों के तहत लाभार्थियों के लिए कोविड-19 संबंधियों के प्रोटोकाल निर्धारित किए गए थे | तथा देश में निर्धारित समय तक रखने के पश्चात घर जाने की इजाजत दी गई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार 98 देशों में कुल 2.59 लाख भारतीयों ने स्वदेश वापसी की इच्छा व्यक्त करते हुए इसके लिए पंजीकरण कराया |
इनमें से 28{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} कामगार है जबकि 25{6fa5b49cda58b84573b4e348eaaef6a2df921ebb3b7998a675e8b84b504c4024} विद्यार्थी 14.56 अल्पकालिक वीजा धारक है बाकी लोगों में मछुआरे व अन्य विस्थापित व शरणार्थी आदि शामिल है ।
G.K & CURRENT AFFAIRS BY
SUBAHASH SIR – 9519058150
CHAUBEPUR – KAKADEV
KANPUR NAGAR