World Gk Questions Answer Quiz 10 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 10 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 10 In Hindi
प्रश्न. मकर रेखा अथवा 23½ डिग्री अक्षांश वृत कहाँ से होकर गुजरती है
- A) जिम्बाब्वे
- B) मालागासी
- C) भारत
- D) ग्रीनलैंड
प्रश्न. किस परत को बेरीस्फीयर कहा जाता है
- A) वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत
- B) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
- C) पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
- D) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत
प्रश्न. ‘भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’ किसने कहा था
- A) टाँलमी
- B) कांट
- C) वारेनियस
- D) टेलर
प्रश्न. ‘जापान का डेट्रायट’ उपनाम से कौनसा नगर जाना जाता है
- A) नगोया
- B) कोबे
- C) ओसाका
- D) याकोहामा
प्रश्न. किस देश को ‘एंटीलीज का मोती’ के उपनाम से जाना जाता है
- A) बहरीन
- B) क्यूबा
- C) सिंगापुर
- D) इटली
प्रश्न. मलेशिया का प्राचीन नाम है
- A) मलाया
- B) मलावी
- C) स्याम
- D) पर्शिया
प्रश्न. कयाक क्या है
- A) शिकार में प्रयुक्त एक लम्बा एवं तीखा भाला
- B) एस्किमो द्वारा आवागमन के प्रमुख साधन के रूप में प्रयुक्त नौका
- C) एस्किमो लोगों का शीतकालीन अर्द्धगोलाकार निवास गृह
- D) एस्किमो लोगों का ग्रीष्मकालीन निवास गृह
प्रश्न. जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है
- A) एशिया
- B) यूरोप
- C) अफ्रीका
- D) ओशनिया
प्रश्न. विश्व में सबसे पहले रेलमार्ग कहाँ बनाया गया
- A) लंदन और न्यू कैसिल के मध्य
- B) न्यूयार्क और वाशिंगटन डी सी के मध्य
- C) लेनिनग्राड और मास्को के मध्य
- D) उतरी पूर्वी इंग्लैण्ड में कोयला खानों और न्यू कैसिल के मध्य