World Gk Questions Answer Quiz 11 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 11 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 11 In Hindi
प्रश्न. अमरीका के झील प्रदेश में सम्मिलित पाँच झीलों में से कौनसी पूर्णत संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
- A) ईरी
- B) ओन्टेरियो
- C) सुपीरियर
- D) मिशीगन
प्रश्न. V आकार की घाटी कौन बनाती है
- A) हिमनद या हिमानी
- B) पवन
- C) समुद्री लहर
- D) नदी
प्रश्न. किस मेघ का शीर्ष ‘गोभी के फूल’ के समान प्रतीत होता है
- A) कपासी मेघ
- B) वर्षा स्तरी मेघ
- C) पक्षाभ मेघ
- D) स्तरी मेघ
प्रश्न. ‘चक्रवात की आँख’ एक विशेषता है
- A) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की
- B) प्रतिचक्रवात की
- C) उष्णार्द्र चक्रवात की
- D) आक्लूडेड वाताग्र की
प्रश्न. आल्प्स पर्वत के उतरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है
- A) चिनूक
- B) फाँन
- C) खमसिन
- D) सिराँको
प्रश्न. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौनसी गैस हमारी रक्षा करती है
- A) आँक्सीजन
- B) नाइट्रोजन
- C) ओजोन
- D) आर्गन
प्रश्न. पर्वतों पर विश्व के कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है
- A) 1
- B) 5
- C) 9
- D) 10
प्रश्न. ‘पेले अश्रु’ की उत्पत्ति कब होती है
- A) भूकम्प के समय
- B) प्लेट विवर्तनिकी से
- C) ज्वालामुखी उद्गार के समय
- D) पर्वत निर्माण के समय
प्रश्न. अग्नि वली प्रशान्त महासागर के उस विशाल क्षेत्र को कहते हैं जहाँ कुल भूकम्प का कितना प्रतिशत आता है
- A) 68
- B) 40
- C) 30
- D) 25
प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाता है
- A) 0 डिग्री अक्षांश
- B) 0 डिग्री देशान्तर
- C) 66½ डिग्री अक्षांश
- D) 180 डिग्री देशान्तर