World Gk Questions Answer Quiz 14 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 14 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 13 In Hindi
प्रश्न. इराक का प्राचीन नाम है
- A) फारमोसा
- B) पर्शिया
- C) मेसोपोटामिया
- D) दहोमी
प्रश्न. एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है
- A) कृषि कार्य
- B) लकड़ी काटना
- C) हस्तशिल्प निर्माण
- D) आखेट व मत्स्यन
प्रश्न. जनसंख्या का सर्वाधिक भार कहाँ पाया जाता है
- A) एशिया
- B) अफ्रीका
- C) यूरोप
- D) उतर अमेरिका
प्रश्न. विश्व के किस देश में प्रथम रेलमार्ग का निर्माण हुआ
- A) ब्रिटेन
- B) संयुक्त राज्य अमेरिका
- C) जर्मनी
- D) भारत
प्रश्न. निम्न में से कौनसा आधारित रूप से छोटे पैमाने का उद्योग है
- A) रसायन उद्योग
- B) उर्वरक उद्योग
- C) माचिस उद्योग
- D) जूट उद्योग
प्रश्न. विश्व के कुल व्यापारिक ऊर्जा उत्पादन का सर्वाधिक भाग किस स्रोत से प्राप्त होता है
- A) कोयला
- B) प्राकृतिक गैस
- C) पेट्रोलियम
- D) परमाणु ऊर्जा
प्रश्न. आस्ट्रेलिया में माउन्ट गोल्डसवर्थी क्यों विख्यात है
- A) मूंगे की चट्टानों के लिए
- B) सुरम्य झीलों और पर्वतीय स्थल के लिए
- C) लौह अयस्क की खानों के लिए
- D) डेयरी उद्योग के लिए
प्रश्न. संसार के प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्रों में सम्मिलित नहीं है
- A) उतर पश्चिम प्रशांत महासागर
- B) उतर पश्चिम अटलांटिक महासागर
- C) उतर पूर्वी अटलांटिक महासागर
- D) दक्षिणी हिन्द महासागर
प्रश्न. लदांग सम्बन्धित है
- A) बागानी कृषि से
- B) पशुचारण से
- C) स्थानान्तरणशील कृषि से
- D) दुग्ध पशुपालन से
प्रश्न. निम्नलिखित में से खरीफ की फसल नहीं है
- A) धान
- B) चना
- C) मक्का
- D) ज्वार