World Gk Questions Answer Quiz 16 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 16 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 15 In Hindi
प्रश्न. पेटागोनिया मरुभूमि किस देश में स्थित है
- A) अर्जेन्टीना
- B) बोत्सवाना
- C) सूडान
- D) सोमालिया
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन महासागरीय द्वीप नहीं है
- A) सेंट हेलना
- B) हवाई द्वीप
- C) मलागासी
- D) एलाइस द्वीप
प्रश्न. किस महाद्वीप को ‘श्वेत महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है
- A) यूरोप
- B) अफ्रीका
- C) अंटार्कटिका
- D) आस्ट्रेलिया
प्रश्न. पनामा नहर किन दो महासगरों को जोड़ती है
- A) भूमध्य सागर एवं लाल सागर
- B) प्रशांत महासागर एवं अटलांटिक महासागर
- C) अरब सागर एवं हिन्द महासागर
- D) भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर
प्रश्न. नियाग्रा जलप्रपात किसकी सीमा पर स्थित है
- A) स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी
- B) यू एस ए एवं कनाडा
- C) फ्रांस एवं इटली
- D) डेनमार्क एवं स्वीडन
प्रश्न. अरब सागर झील किस प्रदेश में स्थित है
- A) कनाडा
- B) रूस
- C) कजाकिस्तान
- D) चीन
प्रश्न. नदी के उस मुहाने पर जहाँ से नदी समुद्र में गिरती है& त्रिकोण के रूप में जलोढ़ मिट्टी का भण्डार कहलाता है
- A) डेल्टा
- B) महाद्वीपीय छज्जा
- C) केप
- D) लेवीज
प्रश्न. विषुवतीय प्रदेश में सामान्यत कौनसा मेघ देखने को मिलता है
- A) स्तरी
- B) पक्षाभ
- C) पक्षाभ स्तरी
- D) कपासी वर्षा
प्रश्न. चक्रवात की उत्पत्ति किस प्रकार होती है
- A) दो विभिन्न वायुराशियों के मिलने से
- B) दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से
- C) वायुमण्डलीय दशाओं में असाधारण परिवर्तन से
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. अर्जेन्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने वाली ठण्डी हवाओं को क्या कहा जाता है
- A) टपीरो
- B) पैम्पीरा
- C) हरमट्ठन
- D) काराबुरान