World Gk Questions Answer Quiz 18 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 18 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 17 In Hindi
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत नहीं है
- A) खनिज तेल
- B) समुद्री ऊर्जा
- C) कोयला
- D) जल विद्युत
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन धात्विक खनिज है
- A) हीरा
- B) कोयला
- C) जिप्सम
- D) सोना
प्रश्न. मत्स्य उद्योग के विशेष रूप से उतरी गोलार्द्ध में ही विकसित होने का कारण है
- A) उथले सागर
- B) स्थल खण्डों की अधिकता
- C) गर्म एवं ठण्डी जल धाराओं का सम्मिलन
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. स्थानान्तरणशील कृषि की शुरूआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई
- A) इंडोनेशिया से
- B) थाईलैंड से
- C) कांगो बेसिन से
- D) अमेजन बेसिन से
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसकी गणना नकदी फसल के रूप में होती है
- A) कपास
- B) जूट
- C) चाय
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. प्राकृतिक प्रदेशों को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक है
- A) जलवायु
- B) स्थल रूप
- C) मिट्टी
- D) वनस्पति
प्रश्न. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं
- A) प्रेयरी
- B) पम्पास
- C) स्टेपी
- D) डाउन्स
प्रश्न. विषुवतरेखीय वर्षा वनों का सबसे बड़ा प्रदेश किस महाद्वीप में है
- A) अफ्रीका
- B) दक्षिण अमेरिका
- C) उतर अमेरिका
- D) आस्ट्रेलिया
प्रश्न. मस्सावा बन्दरगाह किस देश में अवस्थित है
- A) सुऊदी अरब
- B) यमन
- C) सोमालिया
- D) इरीट्रिया
प्रश्न. कौनसा देश स्थलरूद्ध देश है
- A) अंगोला
- B) गैबोन
- C) तंजानिया
- D) जिम्बाव्वे