World Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
प्रश्न. विश्व की सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित झील है
- A) टिटिकाका
- B) टिसीसिकरू
- C) रूडोल्फ
- D) एडवर्ड
प्रश्न. जलोढ़ पंख कहाँ निर्मित होते हैं
- A) नदी के तट पर
- B) पहाड़ी के तलीय क्षेत्र पर
- C) नदी के किनारों पर
- D) झील के किनारों पर
प्रश्न. तड़ित झंझा एवं मूसलाधार वर्षा किस मेघ की महत्वपूर्ण विशेषता है
- A) वर्षा स्तरी मेघ
- B) कपासी मेघ
- C) पक्षाभ कपासी मेघ
- D) कपासी वर्षा मेघ
प्रश्न. चक्रवात की दिशा क्या होती है
- A) उतरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल
- B) उतरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत
- C) उतरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में भी घड़ी की सूई के विपरीत
- D) उतरी गोलार्द्ध तथा दक्षिणी गोलार्द्ध दोनों में घड़ी की सूई के अनुकूल
प्रश्न. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरनें वाली गर्म शुष्क एवं धुल भरी स्थानीय हवा किस नाम से जानी जाती है
- A) ब्रिक फील्डर
- B) नारवेस्टर
- C) ट्रेमोन्टेन
- D) सान्टाअना
प्रश्न. कौनसा युग्म वायुमण्डल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता है
- A) ओजोन ,कार्बन डाइआँक्साइड ,आँक्सीजन ,नाइट्रोजन
- B) नाइट्रोजन ,आँक्सीजन ,कार्बन डाइआँक्साइड ,ओजोन
- C) कार्बन डाइआँक्साइड ,ओजोन ,आँक्सीजन ,नाइट्रोजन
- D) आर्गन ,नाइट्रोजन ,आँक्सीजन ,कार्बन डाइआँक्साइड&
प्रश्न. पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है
- A) जेफ्रीज
- B) होन्स
- C) डेली
- D) कोबर
प्रश्न. लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है
- A) मृत ज्वालामुखी
- B) सुसुप्त ज्वालामुखी
- C) सक्रिय ज्वालामुखी
- D) निष्क्रिय ज्वालामुखी
प्रश्न. समभूकम्प रेखा का आकार प्राय होता है
- A) नियमित
- B) अनियमित
- C) वृताकार
- D) एकरेखीय
प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति निम्न में से किसके निकटतम है
- A) 0 डिग्री अक्षांश
- B) 0 डिग्री देशान्तर
- C) 90 डिग्री पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर
- D) 180 डिग्री पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर