World Gk Questions Answer Quiz 21 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 21 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 20 In Hindi
प्रश्न. आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ किस प्रवाह भित्ति का उदाहरण है
- A) वलयाकार प्रवाल भित्ति
- B) अवरोधक प्रवाल भित्ति
- C) तटीय प्रवाल भित्ति
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. समुद्री जल की औसत लवणता है
- A) 20
- B) 25
- C) 30
- D) 35
प्रश्न. किस जलधारा को ‘हम्बोल्ट की जलधारा’ के नाम से भी जाना जाता है
- A) एलनिनो धारा
- B) पेरू की धारा
- C) ब्राजील की धारा
- D) फाँकलैंड की धारा
प्रश्न. बेरिंग जलसंधि किन दो स्थल भागों को अलग करता है
- A) भारत और मलेशिया
- B) मलेशिया और मोजाम्बिक
- C) यूरोप और अफ्रीका
- D) एशिया और उतर अमेरिका
प्रश्न. महासगरों की सर्वाधिक गहराई मीटर में हैं
- A) 9&428 मी
- B) 9&364 मी
- C) 10&993 मी
- D) 11&033 मी
प्रश्न. सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है
- A) मैक्सिको
- B) ग्वाटेमाला
- C) संयुक्त राज्य अमेरिका
- D) होंडुरास
प्रश्न. डियार्गो गार्सिया द्वीप किस महासागर में स्थित है
- A) प्रशान्त महासागर
- B) अटलांटिक महासागर
- C) हिन्द महासागर
- D) आर्कटिक महासागर
प्रश्न. कौनसा महाद्वीप ‘द्वीपीय महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है
- A) आस्ट्रेलिया
- B) अंटार्कटिका
- C) यूरोप
- D) एशिया
प्रश्न. पनामा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है
- A) यह मार्ग पहले डेल्टा के रूप में था
- B) संसार का 25 प्रतिशत व्यापार इस नहर के द्वारा होता है
- C) यह नहर अटलांटिक महासागर व प्रशान्त महासागर को मिलाती है
- D) इस मार्ग की लम्बाई 64 8 किमी है
प्रश्न. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है
- A) वेनेजुएला
- B) कनाडा
- C) न्यूजीलैंड
- D) नार्वे