World Gk Questions Answer Quiz 22 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 22 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 22 In Hindi
प्रश्न. विश्व को प्राकृतिक प्रदेशों में बाँटने का प्रथम प्रयास किसने किया
- A) हरबर्टसन
- B) ह्रीटिल्सी
- C) टेलर
- D) हार्टशोर्न
प्रश्न. आस्ट्रेलिया में पाये जाने वाले शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है
- A) सवाना
- B) पम्पास
- C) कैंटरबरी
- D) डाउन्स
प्रश्न. अधिपादप मुख्यत पाये जाते हैं
- A) कोणधारी वनों में
- B) मानसूनी वनों में
- C) सवाना वनस्थली में
- D) विषुवतीय वनों में
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण अफ्रीका का बन्दरगाह शहर नहीं है
- A) केपटाउन
- B) पोर्ट एलिजाबेथ
- C) ईस्ट लन्दन
- D) प्रिटोरिया
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू आवेष्ठित देश कौनसा है
- A) जैरे
- B) जाम्बिया
- C) मंगोलिया
- D) नाइजर
प्रश्न. कौनसी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है
- A) मेनाम
- B) नील
- C) यांग्टीसीक्यांग
- D) नर्मदा
प्रश्न. कौनसा शहर नीली एवं सफेद नील के संगम पर स्थित है
- A) काहिरा
- B) बगदाद
- C) खारतूम
- D) अंकारा
प्रश्न. आस्वान बाँध किस नदी पर स्थित है
- A) नील
- B) जैरे
- C) लिम्पोपो
- D) जेम्बेजी
प्रश्न. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है
- A) नील
- B) मिसीसिपी
- C) राइन
- D) रोन
प्रश्न. समस्त पृथ्वी के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है
- A) 29
- B) 71
- C) 75
- D) 79