World Gk Questions Answer Quiz 24 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 24 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 22 In Hindi
प्रश्न. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 Km की ऊँचाई तक पाया जाता है
- A) 29
- B) 57
- C) 76
- D) 97
प्रश्न. अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण नहीं है
- A) अरावली
- B) अप्लेशियन
- C) फ्यूजीयामा
- D) विन्ध्याचल
प्रश्न. किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ कहा जाता है
- A) भूकम्प
- B) ओजोन गैस
- C) ज्वालामुखी
- D) नदियाँ
प्रश्न. किसी क्षेत्र के उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ भूकम्प एक साथ अनुभव किया जाता है ,कहलाती है
- A) समभूकम्प रेखा
- B) सहभूकम्प रेखा
- C) आइसोपाइक्निक रेखा
- D) आइसोगोनल रेखा
प्रश्न. ग्रीनविच से 180 डिग्री मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है
- A) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
- B) अक्षांश रेखा
- C) मकर रेखा
- D) कर्क रेखा
प्रश्न. ट्राँपिक आँफ कैंसर क्या है
- A) एक प्रकार की रक्त सम्बन्धी बीमारी
- B) कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
- C) 23½ डिग्री उतरी अक्षांश रेखा
- D) 23½ डिग्री दक्षिणी अक्षांश रेखा
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है
- A) भू पटल की औसत मोटाई लगभग 33 किमी है
- B) महाद्वीपीय भाग में भू पटल की मोटाई अधिक है जबकि महा सागरीय भाग में यह छिछला है
- C) महाद्वीपीय भू पटल मुख्यत ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है
- D) महासागरीय भू पटल की तुलना में महाद्वीपीय भू पटल का धनत्व अधिक है
प्रश्न. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया
- A) हिकैटियस
- B) हेरोडोटस
- C) इरैटोस्थनीज
- D) एनेक्जीमेंडर
प्रश्न. किसे ‘इटली का डेट्रायट’ कहा जाता है
- A) रोम
- B) पीसा
- C) मिलान
- D) ट्यूरिन
प्रश्न. कौनसा देश ‘अर्द्ध रात्रि के सूर्य का देश’ के उपनाम से जाना जाता है
- A) ब्रिटेन
- B) जापान
- C) नार्वे
- D) स्वीडन