World Gk Questions Answer Quiz 26 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 26 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 22 In Hindi
प्रश्न. नदी द्वारा वृद्धावस्था में किस महत्वपूर्ण स्थलाकृति की रचना होती है
- A) जलप्रपात
- B) छाडन झील
- C) जलोढ़ शंकु
- D) डेल्टा
प्रश्न. कौनसा शहर डेन्यूब नदी के किनारे स्थित नहीं है
- A) बेलग्रेड
- B) बुडापेस्ट
- C) रोम
- D) वियना
प्रश्न. अकोसोम्बो बाँध किस नदी पर स्थित है
- A) लिम्पोपो
- B) वोल्टा
- C) वोल्गा
- D) कोलोरेडो
प्रश्न. यूरोप की कौनसी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है
- A) टेम्स
- B) राइन
- C) रोन
- D) एल्ब
प्रश्न. उतरी गोलार्द्ध में जलमंडल का विस्तार का प्रतिशत कितना है
- A) 60
- B) 63
- C) 60 7
- D) 80 9
प्रश्न. प्रवाल क्या है
- A) एक वन काष्ठ
- B) एक समुद्री जीव
- C) एक जड़ी बुटी
- D) एक स्थलीय जीव
प्रश्न. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी जाती है
- A) 0 डिग्री से 10 डिग्री अक्षांश के मध्य
- B) 10 डिग्री से 20 डिग्री अक्षांश के मध्य
- C) 20 डिग्री से 40 डिग्री अक्षांश के मध्य
- D) 40 डिग्री से 60 डिग्री अक्षांश के मध्य
प्रश्न. गल्फस्ट्रीम धारा की उत्पत्ति होती है
- A) बिस्के की खाड़ी से
- B) मैक्सिको की खाड़ी से
- C) हडसन की खाड़ी से
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास है
- A) डंकन पास
- B) अलबर्टा पास
- C) 10 डिग्री चैनल
- D) एलीफेंटा पास
प्रश्न. विश्व की सबसे गहरी खाई ‘मारियाना ट्रेंच’ किस महासागर में स्थित है
- A) प्रशान्त महासागर में
- B) अटलांटिक महासागर में
- C) हिन्द महासागर में
- D) आर्कटिक महासागर में