World Gk Questions Answer Quiz 29 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 29 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 28 In Hindi
प्रश्न. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील है
- A) टिटिकाका
- B) माराकाइबो
- C) अथावास्का
- D) लैडोगा
प्रश्न. अपरदन के सामान्य चक्र में पुनर्योवन को दर्शाने वाली स्थलाकृति कौनसी है
- A) अध कर्तित विपर्स
- B) बाढ़ का मैदान
- C) गाँर्ज अथवा कैनियन
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. किस मेघ को ‘मोती का माता’ कहा जाता है
- A) पक्षाभ मेघ
- B) कपासी मेघ
- C) स्तरी मेघ
- D) वर्षा स्तरी मेघ
प्रश्न. दक्षिणी गोलार्द्ध में चक्रवात की वायु की दिशा होती है
- A) घड़ी की सूई के अनुकूल
- B) घड़ी की सूई के विपरीत
- C) कोई निश्चित दिशा नहीं
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
- A) खमसिन – मिस्र
- B) चिनूक – चीन
- C) सिराँको – इटली
- D) गिबिली – लीबिया
प्रश्न. वायुमण्डल मुख्यत गर्म होता है
- A) सूर्य की सीधी किरणों से
- B) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
- C) पृथ्वी के अन्दर की ऊष्मा से
- D) पृथ्वी की गति के घर्षण से
प्रश्न. एण्डीज पर्वत का उदाहरण है
- A) अवशिष्ट पर्वत का
- B) वलित पर्वत का
- C) भ्रंशोत्थ पर्वत का
- D) ज्वालामुखी पर्वत का
प्रश्न. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए हैं
- A) जाग्रत ज्वालामुखी
- B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
- C) शान्त ज्वालामुखी
- D) मृत ज्वालामुखी
प्रश्न. समान भूकम्पीय तीव्रता अर्थात समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है
- A) समभूकम्प रेखा
- B) सहभूकम्प रेखा
- C) समताप रेखा
- D) समदाब रेखा
प्रश्न. यदि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर दिन के 12 बजे हो तो उस समय भारत का मानक समय क्या होगा
- A) 6 30 सुबह
- B) 5 30 शाम
- C) 5 30 सुबह
- D) 6 30 शाम