World Gk Questions Answer Quiz 33 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 33 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 33 In Hindi
प्रश्न. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौनसी है
- A) आँर्गन
- B) क्रिप्टाँन
- C) हीलियम
- D) नियाँन
प्रश्न. हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है
- A) ब्लाँक पर्वत
- B) नवीन वलित पर्वत
- C) अवशिष्ट पर्वत
- D) ज्वालामुखी पर्वत
प्रश्न. किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होती रहती है
- A) जाग्रत ज्वालामुखी
- B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
- C) शान्त ज्वालामुखी
- D) मृत ज्वालामुखी
प्रश्न. भूकम्प का अध्ययन कहलाता है
- A) सिस्मोलाँजी
- B) टेराटोलाँजी
- C) पीडोलाँजी
- D) आइकोनोलाँजी
प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेढ़ी मेढ़ी है ऐसा होने का कारण है
- A) समय एवं तिथि के अन्तर को समाप्त करना
- B) हवाई जहाजों के लिए सही तिथि रखना
- C) 180 डिग्री देशान्तर की विशिष्टता स्थापित करना
- D) मार्ग में पड़ने वाले द्वीपों को छोड़ने हेतु
प्रश्न. भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौनसी रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है
- A) 23½ डिग्री n
- B) 23½ s
- C) 66½डिग्री n एवं 66½डिग्री s
- D) कोई भी अक्षांश नहीं
प्रश्न. स्थल मंडल का विस्तार कितने किमी की गहराई तक है
- A) 80 किमी
- B) 100 किमी
- C) 180 किमी
- D) 200 किमी
प्रश्न. ‘ज्याँग्राफी’ के शाब्दिक अर्थ के आधार पर भूगोल की परिभाषा की गई है
- A) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है
- B) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी तथा मानव के अन्तर्सम्बंधों का अध्ययन करता है
- C) भूगोल वह विज्ञान है जो मानवीय एवं प्राकृतिक विषमता का अध्ययन करता है
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे ‘रूस का मैनचेस्टर’ कहा जाता है
- A) इवानेवो
- B) कालेनिन
- C) मास्को
- D) लेनिनग्राड
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे ‘दक्षिण का ब्रिटेन’ कहा जाता है
- A) फिजी
- B) सोलोमन द्वीप समूह
- C) न्यूजीलैंड
- D) आस्ट्रेलिया