World Gk Questions Answer Quiz 37 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 37 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 37 In Hindi
प्रश्न. धरातल पर 1 डिग्री अक्षांश की दूरी किसके बराबर होती है
- A) 11 किमी
- B) 111 किमी
- C) 21 किमी
- D) 121 किमी
प्रश्न. स्थल मण्डल में सम्मिलित है
- A) केवल ऊपरी भू पटल
- B) ऊपरी भू पटल तथा निचली भू पटल दोनों
- C) ऊपरी भू पटल ,निचली भू पटल तथा मेंटल का ठोस ऊपरी भाग
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. ‘क्षेत्रीय भूगोल’ का पिता किस भूगोलवेता को कहा जाता है
- A) कार्ल रिटर
- B) एच जे हरबर्टसन
- C) फ्रैडरिक रैटजेल
- D) हम्बोल्ट
प्रश्न. किसे ‘कनाडा का बर्मिघम’ कहा जाता है
- A) मांट्रियल
- B) टोरंटो
- C) हैमिल्टन
- D) क्यूबेक
प्रश्न. किसे ‘अग्नि द्वीप’ के नाम से जाना जाता है
- A) आयरलैंड
- B) आइसलैंड
- C) जापान
- D) इटली
प्रश्न. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है
- A) ईरान
- B) इराक
- C) ताइवान
- D) म्यांमार
प्रश्न. एस्किमो लोगों का ग्रीष्मकालीन निवास गृह क्या कहलाता है
- A) क्राल
- B) आल
- C) ट्यूपिक
- D) इग्लू
प्रश्न. एशिया महाद्वीप में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है
- A) 40
- B) 45
- C) 55
- D) 70
प्रश्न. विश्व में सबसे अधिक सड़कों का विस्तृत जाल किस देश में पाया जाता है
- A) संयुक्त राज्य अमेरिका
- B) रूस
- C) कनाडा
- D) भारत
प्रश्न. कौनसा श्रम आधारित उद्योग है
- A) इलेक्ट्रोनिक्स उद्योग
- B) हीरा तराशना
- C) पेट्रोलियम शोधन
- D) घड़ी निर्माण