World Gk Questions Answer Quiz 39 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 39 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 38 In Hindi
प्रश्न. कौनसा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है
- A) उष्ण कटिबंधीय महासागर
- B) शीत कटिबंधीय महासागर
- C) शीतोष्ण कटिबंधीय
- D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. विश्व में सर्वाधिक लवणता पायी जाती है
- A) ग्रेट साल्ट लेक में
- B) मृत सागर में
- C) प्रशान्त महासागर में
- D) वान झील में
प्रश्न. समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती हैं
- A) ध्रुवों की ओर
- B) भूमध्य रेखा की ओर
- C) उष्ण कटिबंध की ओर
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. बेरिंग जलडमरूमध्य अलग करता है
- A) आर्कटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
- B) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
- C) अटलांटिक महासागर को प्रशान्त महासागर से
- D) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
प्रश्न. किस महासागर को ‘छिपता हुआ महासागर’ कहा जाता है
- A) प्रशान्त महासागर
- B) अटलांटिक महासागर
- C) हिन्द महासागर
- D) आर्कटिक महासगर
प्रश्न. गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है
- A) आस्ट्रेलिया में
- B) भारत में
- C) मंगोलिया में
- D) पश्चिम अफ्रीका में
प्रश्न. हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है
- A) मेडागास्कर
- B) बोर्नियो
- C) सुमात्रा
- D) मिंडनाओ
प्रश्न. किस महाद्वीप को उसके काफी बड़े भाग में वर्षा की कम मात्रा की प्राप्ति के कारण ‘प्यासी भूमि का महाद्वीप’ कहा जाता है
- A) आस्ट्रेलिया
- B) यूरोप
- C) अफ्रीका
- D) एशिया
प्रश्न. स्वेज नहर के दक्षिणी सिरे पर कौनसा पतन स्थित है
- A) स्वेज
- B) पोर्ट सईद
- C) पोर्ट तौफीक
- D) इस्माइलिया
प्रश्न. नियाग्रा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
- A) कोलोरेडो
- B) मिसीसीपी
- C) सेंट लाँरेंस
- D) जेम्बेजी