World Gk Questions Answer Quiz 44 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 44 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 44 In Hindi
प्रश्न. डेल्टा का नामकरणकर्ता किसे माना जाता है
- A) पोलीडोनियस
- B) इरेटास्थनीज
- C) हिकेटीयस
- D) हेरोडोटस
प्रश्न. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है
- A) बर्लिन राइन
- B) लन्दन टेम्स
- C) न्यूयाँर्क हडसन
- D) वियना डेन्यूब
प्रश्न. कैंची बाँध किस नदी पर स्थित है
- A) जेम्बेजी
- B) नील
- C) जैरे
- D) नाइजर
प्रश्न. किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है
- A) असीरिया की सभ्यता
- B) मेसोपोटामिया की सभ्यता
- C) बेबीलोनिया की सभ्यता
- D) मिस्र की सभ्यता
प्रश्न. भूमि का वह डूबा हुआ भाग जो महाद्वीप से जुड़ा होता है और 600 फीट से अधिक गहरा नहीं होता है ,उसे कहते हैं
- A) महाद्वीपीय मग्न तट
- B) महाद्वीपीय मग्न ढाल
- C) महाद्वीपीय द्वीप
- D) मूंगा द्वीप
प्रश्न. कौनसा तापमान प्रवाल जीवों के विकास के लिए उपयुक्त होता है
- A) 70 डिग्री f से 80 डिग्री f
- B) 65 डिग्री f से 70 डिग्री f
- C) 50 डिग्री f से 60 डिग्री f
- D) 60 डिग्री f से 80 डिग्री f
प्रश्न. ग्रीष्म ऋतु में उच्च अक्षांशों में महासागरीय जल की लवणता
- A) घट जाती है
- B) बढ़ जाती है
- C) एकसमान रहती है
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण है
- A) वायुदाब एवं हवाएँ
- B) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकर्षण
- C) भूमध्य रेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. पाक जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है
- A) भारत और पाकिस्तान को
- B) भारत और म्यांमार को
- C) भारत और श्रीलंका को
- D) पाकिस्तान और ईरान को
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा महासागर उतर अमेरिका महाद्वीप को स्पर्श नहीं करता है
- A) प्रशान्त महासागर
- B) अटलांटिक महासागर
- C) हिन्द महासागर
- D) आर्कटिक महासगर