World Gk Questions Answer Quiz 45 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 45 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 45 In Hindi
प्रश्न. विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है
- A) जापान
- B) रूस
- C) चीन
- D) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न. कौनसा देश बड़ी मात्रा में लौह अयस्क का आयात करता है
- A) भारत
- B) जर्मनी
- C) जापान
- D) आस्ट्रेलिया
प्रश्न. मछलियों का सबसे अधिक केन्द्रीकरण छिछले तटीय जल में पाया जाता है क्योंकि इन भागों में सहयोगी कारक है
- A) गर्म जल
- B) स्वच्छ जल
- C) अत्यधिक प्लैंकटन
- D) समुद्री जलधाराओं से सुरक्षा
प्रश्न. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है
- A) चीन में
- B) भारत में
- C) इंडोनेशिया में
- D) जापान में
प्रश्न. वाँन थ्यूनेन ने अपना कृषि अवस्थिति सिद्धान्त किस वर्ष दिया
- A) 1706 ई
- B) 1726 ई
- C) 1826 ई
- D) 1926 ई
प्रश्न. विषुवतीय प्रदेशों में वर्ष भर तापमान उच्च रहता है ,क्योंकि
- A) इस प्रदेश में समुद्री हवाएँ प्रवाहित होती हैं
- B) विषुवत रेखा के दोनों ओर विस्तार है जिससे सूर्य वर्ष भर सीधा चमकता है ,जिससे तापमान ऊँचा रहता है
- C) इस प्रदेश में गर्म आँधियाँ चलती हैं जो तापमान को उच्च कर देती हैं
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. पैडंग है
- A) अमेजन की सहायक नदी
- B) आस्ट्रेलिया की एक झील
- C) स्थानांतरणशील कृषि पद्धति
- D) दक्षिण पूर्व एशियाई उष्ण कटिबंधीय घासभूमि
प्रश्न. कौनसा वन ‘विश्व का फेफड़ा’ के नाम से विख्यात है
- A) विषुवतीय वर्षा वन
- B) टैगा वन
- C) भूमध्यसागरीय वन
- D) मैन्ग्रोव वन
प्रश्न. विश्व का सबसे व्यस्तम बन्दरगाह माना जाता है
- A) लन्दन
- B) एंटवर्प
- C) राँटरडम
- D) हैम्बर्ग
प्रश्न. दक्षिण पूर्व एशिया का स्थल अवरुद्ध देश है
- A) कम्बोडिया
- B) मलेशिया
- C) थाईलैंड
- D) लाओस