World Gk Questions Answer Quiz 48 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 48 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 45 In Hindi
प्रश्न. तट के किनारे जिन क्षेत्रों में पर्वत पाये जाते हैं ,वहाँ महाद्वीपीय मग्न तट है
- A) काफी चौड़ा
- B) संकरा
- C) कटा छटा
- D) उथला
प्रश्न. प्रवालों के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता होनी चाहिए
- A) 22 से 27
- B) 27 से 32
- C) 32 से 37
- D) 37 से 42
प्रश्न. उतर सागर में अपेक्षाकृत अधिक लवणता का कारण है
- A) अधिक वाष्पीकरण
- B) न्यून वर्षा
- C) उतरी अटलांटिक प्रवाह
- D) अधिक तापमान
प्रश्न. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है
- A) जावा
- B) क्यूबा
- C) आइसलैंड
- D) मैडागास्कर
प्रश्न. जलडमरूमध्य कहलाता है
- A) समुद्र एवं स्थल का मिलन स्थल
- B) दो समुद्रों के बीच पतली संकरी भूमि पट्टी
- C) दो सागरों को मिलाने वाली संकड़ी जलधारा
- D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न. कौनसा महासागर उतर दिशा में एशिया महाद्वीप द्वारा अवरोधित है
- A) प्रशान्त महासागर
- B) अटलांटिक महासागर
- C) हिन्द महासागर
- D) आर्कटिक महासगर
प्रश्न. कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है
- A) जाम्बिया
- B) दक्षिण अफ्रीका
- C) नामीबिया
- D) बोत्सवाना
प्रश्न. इंडोनेशिया की राजधानी ‘जकार्ता’ किस द्वीप पर स्थित है
- A) सुलाबेसी
- B) जावा
- C) बाली
- D) सुमात्रा
प्रश्न. कौनसा महाद्वीप पूर्णत हिमाच्छादित है
- A) उतरी अमेरिका
- B) दक्षिणी अमेरिका
- C) आस्ट्रेलिया
- D) अंटार्कटिका
प्रश्न. कौनसा देश प्रशान्त महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्वन्दी के निर्माण के लिए योजना बना रहा है
- A) कोलम्बिया
- B) कोस्टारिका
- C) ग्वाटेमाला
- D) निकारागुआ