World Gk Questions Answer Quiz 49 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 49 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 49 In Hindi
प्रश्न. विश्व का वृहतम मत्स्य आहरण क्षेत्र है
- A) कैरेबियन सागर
- B) चेसापीक खाड़ी
- C) ग्रैंड बैंक
- D) नोवा स्कोशिया
प्रश्न. बिना सिंचाई की सहायता से की जाने वाली तर खेती के लिए वार्षिक वर्षा की कितनी मात्रा आवश्यक है
- A) 50 सेमी से कम
- B) 50 से 100 सेमी
- C) 100 से 200 सेमी
- D) 200 सेमी से अधिक
प्रश्न. गेहूँ की कृषि का आदर्श तापमान है
- A) 10 15 डिग्री c
- B) 15 20 डिग्री c
- C) 20 25 डिग्री c
- D) 25 30 डिग्री c
प्रश्न. किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘गर्म पेटी’ के रूप में जाना जता है
- A) विषुवतीय प्रदेश
- B) सवाना प्रदेश
- C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
- D) मानसूनी प्रदेश
प्रश्न. पटाना नामक उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान किस देश में पाये जाते हैं
- A) ब्राजील
- B) इंडोनेशिया
- C) श्रीलंका
- D) हंगरी
प्रश्न. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं
- A) साइबेरिया
- B) आस्ट्रेलिया
- C) चिली
- D) भारत
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
- A) राँटरडम राइन
- B) हैम्बर्ग एल्ब
- C) बोर्डो गेरून
- D) फ्रेंकफर्ट लाँयर
प्रश्न. सामान्यतया डेल्टा की आकृति किस प्रकार की होती है
- A) वर्गाकार
- B) आयताकार
- C) त्रिभुजाकार
- D) अनिश्चित आकृति
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है
- A) बर्लिन स्प्री नदी
- B) लन्दन टेम्स नदी
- C) रंगून इरावदी नदी
- D) रोम टिग्रीस नदी
प्रश्न. यूगोस्लाविया ,चेक ,स्लोवाक ,आस्ट्रिया ,जर्मनी ,हंगरी और रोमानिया से होकर प्रवाहित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय नदी है
- A) डेन्यूब
- B) एल्ब
- C) ओडर
- D) राइन