World Gk Questions Answer Quiz 51 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 51 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते हैं
- A) हवा की द्रूतगति
- B) कम दबाव
- C) कम तापमान
- D) कम आर्द्रता
प्रश्न. कौनसा सिद्धान्त चक्रवातों की उत्पत्ति की व्याख्या नहीं करता है
- A) प्रगामी तरंग सिद्धान्त
- B) ध्रुवीय वाताग्र सिद्धान्त
- C) भंवर सिद्धान्त
- D) गतिक सिद्धान्त
प्रश्न. व्यापारिक हवाएँ किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती है
- A) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबंध की ओर
- B) उष्ण कटिबंध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
- C) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. क्षोभमण्डल की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है
- A) 8 किमी
- B) 14 किमी
- C) 18 किमी
- D) 22 किमी
प्रश्न. राँकीज ,एण्डीज ,एटलस ,आल्प्स ,हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं
- A) वलित पर्वत
- B) अवशिष्ट पर्वत
- C) ब्लाँक पर्वत
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. किस स्थलाकृति का निर्माण ज्वालामुखी क्रिया से नहीं होता है
- A) लावा पठार
- B) लावा मैदान
- C) सिल तथा डाइक
- D) विपर्स
प्रश्न. भू गर्भ में जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों की उत्पत्ति होती है ,उस स्थान को क्या कहा जाता है
- A) अधिकेन्द्र
- B) भूकम्प अधिकेन्द्र
- C) भूकम्प केन्द्र
- D) इक्लोजाइट
प्रश्न. यदि ग्रीनविच 0 डिग्री देशान्तर पर रात्रि के 12 00 बजे है तो 30 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर स्थित काहिरा में क्या समय होगा
- A) 2 00 बजे रात्रि
- B) 10 बजे रात्रि
- C) 8 00 बजे रात्रि
- D) 12 बजे रात्रि
प्रश्न. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है
- A) 111 मील
- B) 121 मील
- C) 111 किमी
- D) 121 किमी स
प्रश्न. सियाल ,सीमा तथा निफे के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया है
- A) वैन डर ग्रैट द्वारा
- B) डेली द्वारा
- C) होम्स द्वारा
- D) स्वेस द्वारा