World Gk Questions Answer Quiz 53 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 53 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. संयुक्त राज्य अमेरिका की गेहूँ पेटी Wheat Belt पायी जाती है
- A) बड़े मैदान में
- B) इम्पीरियल घाटी में
- C) अटलांटिक तटीय क्षेत्र में
- D) टेनीसी घाटी में
प्रश्न. रबड़ किस प्राकृतिक प्रदेश की उपज है
- A) शीतोष्ण तृण प्रदेश
- B) विषुवतीय प्रदेश
- C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
- D) प्रेयरी प्रदेश
प्रश्न. वेनेजुएला स्थित उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान को क्या कहा जाता है
- A) लानोज
- B) कैम्पोस
- C) पार्कलैंड
- D) सवाना
प्रश्न. प्राणियों और पादपों की जातियों की अधिकतम विविधता मिलती है
- A) शीतोष्ण पर्णपाती वन में
- B) उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र वनों में
- C) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में
- D) मरुस्थलों और सवाना मैदानों में
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन टोकियो का बन्दरगाह है
- A) कोबे
- B) नागोया
- C) ओसाका
- D) याकोहामा
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी परिस्थितियाँ डेल्टा के निर्माण के लिए आवश्यक है
- A) नदी में बोझ की अधिक मात्रा
- B) मुहाने का ज्वार भाटे से मुक्त होना
- C) मुहाने के निकट नदी का वेग कम होना होना
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. कौनसा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है
- A) किन्शासा
- B) खारतूम
- C) नैरोबी
- D) अदीस अबाबा
प्रश्न. लाल नदी किस देश में बहती है
- A) थाईलैंड
- B) मलेशिया
- C) म्यांमार
- D) वियतनाम
प्रश्न. विश्व के कुल खनिज तेल तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग महाद्वीपीय मग्न तट से प्राप्त होता है
- A) 10
- B) 20
- C) 25
- D) 40
प्रश्न. प्रवाल भित्तियाँ मुख्य रूप से पायी जाती है
- A) 30 डिग्री n से 30 डिग्री s अक्षांश के मध्य
- B) 20 डिग्री n से 20 डिग्री s अक्षांश के मध्य
- C) 15 डिग्री n से 30 डिग्री n तथा 15 डिग्री s से 30 डिग्री s अक्षांश के मध्य
- D) 20 डिग्री n से 35 डिग्री n तथा 20 डिग्री s से 35 डिग्री s अक्षांश के मध्य