World Gk Questions Answer Quiz 57 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 57 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. अमेजन नदी के दक्षिण में स्थित ब्राजील के मैदानी क्षेत्र में पाये जाने वाले उष्ण कटिबंधीय घासभूमियों को किस नाम से जाना जाता है
- A) लानोज
- B) कैम्पोस
- C) पार्कलैंड
- D) सवाना
प्रश्न. स्प्रूस ,फर तथा चीड़ मुख्य रूप से पाये जाते हैं
- A) टैगा वनों में
- B) मानसूनी वनों में
- C) भूमध्यसागरीय वनों में
- D) भूमध्यरेखीय वनों में
प्रश्न. यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह राँटरडम किस देश में स्थित है
- A) जर्मनी
- B) नीदरलैंड
- C) बेल्जियम
- D) फ्रांस
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौनसा है
- A) नील नदी का डेल्टा
- B) सुन्दर वन का डेल्टा
- C) अमेजन नदी का डेल्टा
- D) मिसीसिपी नदी का डेल्टा
प्रश्न. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है
- A) एल्ब
- B) राइन
- C) सीन
- D) रोम
प्रश्न. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है
- A) नीपर
- B) नीस्टर
- C) डॉन
- D) वोल्गा
प्रश्न. महाद्वीपीय मग्न ढाल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है
- A) यह महाद्वीपीय मग्न तट तथा महासागरीय गम्भीर मैदान के बीच स्थित होता है
- B) इसकी गहराई 200 मीटर से 2000 मीटर तथा औसत ढाल 2 डिग्री से 5 डिग्री होता है
- C) इसे द्वीपों की अंतिम सीमा कहा जाता है
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. जो प्रवाल भित्ति समुद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी होती है ,कहलाती है
- A) वलयाकार प्रवाल भित्ति
- B) अवरोधक प्रवाल भित्ति
- C) तटीय प्रवाल भित्ति
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. काला सागर में लवणता की मात्रा कम होने का कारण है
- A) जल का स्थिर होना
- B) कम तापमान
- C) कम वाष्पीकरण
- D) नदियों द्वारा स्वच्छ जल की आपूर्ति
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी जलधारा अटलांटिक महासागर से सम्बन्धित नहीं है
- A) रेनेल धारा
- B) इरमिंजर धारा
- C) केनारी धारा
- D) कैलीफोर्निया धारा