World Gk Questions Answer Quiz 59 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 59 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है
- A) सह्याद्रि
- B) सतपुडा
- C) नीलगिरि
- D) हिमालय
प्रश्न. काल्डेरा सम्बन्धित है
- A) हिमनद से
- B) भूकम्प से
- C) ज्वालामुखी से
- D) भ्रंश से
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है
- A) भूकम्प के कारण समान बर्बादी वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को समभूकम्प रेखा कहा जाता है
- B) समभूकम्प रेखा का आकार नियमित होता है
- C) उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ भूकम्प एक साथ आते हैं ,सहभूकम्प रेखा कहलाती है
- D) भूकम्पीय तरंगों को अंकित करने वाला यंत्र सिस्मोग्राफ कहलाता है
प्रश्न. भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अन्तर है
- A) 4 घंटा 30 मिनट
- B) 5 घंटा 15 मिनट
- C) 5 घंटा 30 मिनट
- D) 6 घंटा 30 मिनट
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है
- A) देशान्तर रेखाओं की कुल संख्या 180 है
- B) किसी भी स्थान की ग्रीनविच रेखा से कोणीय दूरी को उस स्थान का देशान्तर कहा जाता है
- C) देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी विषुवत रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर शून्य होती है
- D) विषुवत रेखा पर देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी 111 3 किमी होती है
प्रश्न. भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है
- A) सियाल
- B) सीमा
- C) निफे
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. भूगोल को ‘मानव पारिस्थितिकी’ के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है
- A) विडाल डि ला ब्लाँश
- B) जीन ब्रून्श
- C) हेटनर
- D) एच एच बैरोज
प्रश्न. किसे ‘भारत का पिट्सबर्ग’ कहा जाता है
- A) जमशेदपुर
- B) विशाखापतनम
- C) भिलाई
- D) दुर्गापुर
प्रश्न. हाँर्न आँफ अफ्रीका में शामिल किये जाने वाले देश हैं
- A) घाना ,नाइजीरिया ,टोगो
- B) सेनेगल ,गिनी ,गिनी बिसाऊ
- C) इथीयोपीया ,सोमालिया ,जिबूती
- D) दक्षिण अफ्रीका ,नामीबिया ,मोजाम्बिक
प्रश्न. कौनसा देश पहले ‘न्यू ग्रेनेडा’ के नाम से जाना जाता था
- A) कोलम्बिया
- B) बोलीविया
- C) वेनेजुएला
- D) पेरू