World Gk Questions Answer Quiz 64 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 64 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. किस महाद्वीप को ‘पक्षियों का महाद्वीप’ के उपनाम से जाना जाता है
- A) उतरी अमेरिका
- B) दक्षिणी अमेरिका
- C) आस्ट्रेलिया
- D) अंटार्कटिका
प्रश्न. कौनसी नहर बाल्टिक सागर को उतरी सागर से मिलाती है
- A) स्वेज
- B) पनामा
- C) कील
- D) सू
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी झील खारे पानी की झील नहीं है
- A) कैस्पियन सागर
- B) बैकाल झील
- C) वाँन झील
- D) ग्रेट साल्ट लेक
प्रश्न. रेगिस्तानी भागों में बरखानों की दो समानान्तर श्रेणियों के मध्य रेत मुक्त गलियारा ,जिससे होकर कारवां मार्ग आगे बढ़ते हैं ,कहलाता है
- A) हमादा
- B) बजादा
- C) रेग
- D) गासी
प्रश्न. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है
- A) रीयूनियन द्वीप
- B) अमेजन घाटी
- C) मासिनराम
- D) चेरापूंजी
प्रश्न. किस हवा में चक्रवातीय गति का अभाव पाया जाता है
- A) हरिकेन
- B) टारनेडो
- C) पापागयो
- D) टाइफून
प्रश्न. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है
- A) स्थानीय पवन
- B) सनातनी पवन
- C) सामाजिक पवन
- D) ध्रुवीय पवन
प्रश्न. किस ऋतु में क्षोभ मण्डल की ऊँचाई में वृद्धि हो जाती है
- A) शीत ऋतु
- B) ग्रीष्म ऋतु
- C) वर्षा ऋतु
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है
- A) टेथिस
- B) शिवालिक
- C) इंडोब्रह्रा
- D) गोदावरी
प्रश्न. वह कौनसा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है
- A) आस्ट्रेलिया
- B) अंटार्कटिका
- C) अफ्रीका
- D) यूरोप