World Gk Questions Answer Quiz 7 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 7 In Hindi
world Gk Questions Answer Quiz 7 In Hindi
प्रश्न. विश्व का सबसे छोटा महासागर है
- A) प्रशान्त महासागर
- B) आर्कटिक महासागर
- C) अटलांटिक महासागर
- D) हिन्द महासागर
प्रश्न. तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है
- A) मंगोलिया
- B) चीन
- C) नामीबिया
- D) चिली
प्रश्न. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है
- A) न्यू गिनी
- B) ग्रीनलैंड
- C) मेडागास्कर
- D) बोर्नियो
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है
- A) एशिया
- B) अफ्रीका
- C) उतरी अमेरिका
- D) दक्षिण अमेरिका
प्रश्न. पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित पतन है
- A) पनामा
- B) कोलोन
- C) पोर्ट सईद
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. नियाग्रा जलप्रपात किन दो झीलों के मध्य स्थित है
- A) हयूरन एवं ओन्टेरियो
- B) ईरी एवं हयूरन
- C) ईरी एवं ओन्टेरियो
- D) हयूरन एवं सुपीरियर
प्रश्न. विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है
- A) बैकाल
- B) मिशीगन
- C) सुपीरियर
- D) विक्टोरिया
प्रश्न. छाडन झील है
- A) समुद्रतट पर स्थित झील
- B) नदी डेल्टा की झील
- C) परित्यक्त नदी मोड़
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं
- A) कपासी
- B) पक्षाभ
- C) स्तरी मध्य मेघ
- D) स्तरी
प्रश्न. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है
- A) चक्षु
- B) गर्त
- C) परिक्षेत्र
- D) केन्द्र