World Gk Questions Answer Quiz 80 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 80 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुई
- A) 1881
- B) 1880
- C) 1869
- D) 1854
प्रश्न. कैस्पियन सागर स्थित है
- A) रूस और ईरान के बीच
- B) सऊदी अरब और मिस्र के बीच
- C) मिस्र और लीबिया के बीच
- D) लीबिया और इजराइल के बीच
प्रश्न. कौनसी स्थलाकृति का निर्माण नदी की युवावस्था में होता है
- A) डेल्टा
- B) गाँर्ज
- C) गोखुर
- D) मियांडर
प्रश्न. रेगिस्तानों में बादल बरसते नहीं हैं
- A) उच्च वायु वेग के कारण
- B) निम्न ताप के कारण
- C) अल्प वायु वेग के कारण
- D) निम्न आर्द्रता के कारण
प्रश्न. उच्च दबाव वाली हवाएँ जो केन्द्र से बाहर की ओर चलती हैं ,क्या कहलाती हैं
- A) चक्रवात
- B) प्रतिचक्रवात
- C) तूफान
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. दहाड़ता चालीसा क्या है
- A) 40 डिग्री दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
- B) 40 डिग्री उतरी अक्षांश की जलधारा
- C) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40 डिग्री अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. समताप मण्डल में ओजोन परत का कार्य है
- A) भूमण्डलीय ताप को स्थिर रखना
- B) भूकम्पों की आकृति को घटाना
- C) मानसूनों की विफलता को बचाना
- D) भूतल पर पराबैंगनी विकिरणपात को रोकना
प्रश्न. कौनसा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है
- A) हिमालय
- B) एण्डीज
- C) राँकीज
- D) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
प्रश्न. पैंटपाँट के विषय में कौनसा कथन सत्य है
- A) ज्वालामुखी क्षेत्रों का एक छिद्र जिससे गर्म एवं गहरे रंग का द्रव्य कीचड़ बाहर निकलता है
- B) इसके साथ सामान्यत गेसर पाये जाते है
- C) पैंटपाँट usa के येलोस्टोन नेशनल पार्क में पाये जाते हैं
- D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है
- A) रिक्टर स्केल भूकम्प की तीव्रता मापने का एक यंत्र है
- B) रिक्टर स्केल लोगारिथमिक स्केल होता है
- C) यह स्केल भूकम्प की ऊर्जा को मापता है
- D) इनमे से कोई नहीं