World Gk Questions Answer Quiz 83 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 83 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है
- A) एटना
- B) क्राकाटाओ
- C) स्ट्राम्बोली
- D) विसुवियस
प्रश्न. अन्त सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है
- A) सर्क
- B) सुनामी
- C) स्केल
- D) केम
प्रश्न. जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है ,एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सांय है निम्नांकित में से वह कौनसा याम्योतर है ,जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है
- A) 75 डिग्री पू
- B) 75 डिग्री प
- C) 150 डिग्री पू
- D) 150 डिग्री प
प्रश्न. देशान्तरों की संख्या कितनी है
- A) 24
- B) 90
- C) 180
- D) 360
प्रश्न. निम्न में से किसको व्हाइट आँफ द अर्थ कहा जाता है
- A) क्रस्ट
- B) मेंटल
- C) कोर
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं
- A) बुध और शुक्र
- B) पृथ्वी और शुक्र
- C) अरुण और वरुण
- D) शुक्र और अरुण
प्रश्न. ‘मलेशिया की सिलिकाँन घाटी’ कही जाती है
- A) पेजोर
- B) पेनाग
- C) कुआलालम्पुर
- D) माले
प्रश्न. ‘चढ़ते सूर्य का देश’ किसे कहा जाता है
- A) नार्वे
- B) जापान
- C) फिलीपीन्स
- D) वियतनाम
प्रश्न. जिम्बाब्वे का प्राचीन नाम है
- A) उतरी रोडेशिया
- B) दक्षिणी रोडेशिया
- C) गोल्ड कास्ट
- D) न्यासालैंड
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन नाइजीरिया के मूल निवासी हैं
- A) हौसा
- B) होपी
- C) जूनी
- D) चुकची