World Gk Questions Answer Quiz 89 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 89 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. पेट्रोलियम ,प्राकृतिक गैस एवं जल सामान्यत एक साथ पाये जाते हैं ऊपर से नीचे की ओर इनका सही क्रम क्या होगा
- A) पेट्रोलियम ,प्राकृतिक गैस ,जल
- B) जल ,प्राकृतिक गैस ,पेट्रोलियम
- C) प्राकृतिक गैस ,जल ,पेट्रोलियम
- D) प्राकृतिक गैस ,पेट्रोलियम ,जल
प्रश्न. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन खान ‘होम स्टेक’ किस राज्य में स्थित है
- A) नेवादा
- B) अलास्का
- C) दक्षिण डकोटा
- D) टेनेसी
प्रश्न. विश्व का वृहतम मत्स्य आहरण क्षेत्र है
- A) कैरेबियन सागर
- B) चेसापीक खाड़ी
- C) ग्रैंड बैंक
- D) नोवा स्कोशिया
प्रश्न. खाद्यान कृषि के अन्तर्गत नहीं आता है
- A) चावल की कृषि
- B) गेहूँ की कृषि
- C) गन्ना की कृषि
- D) मक्का की कृषि
प्रश्न. गेहूँ की कृषि निम्न में से किससे सम्बन्धित है
- A) सेल्वास
- B) लानोज
- C) केम्पास
- D) स्टेपी
प्रश्न. बागानी कृषि की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्राकृतिक प्रदेश है
- A) भूमध्यसागरीय प्रदेश
- B) विषुवतीय प्रदेश
- C) मानसूनी प्रदेश
- D) सवाना प्रदेश
प्रश्न. विषुवतीय वर्षा वन की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता नहीं होती है
- A) चौड़ी पत्ती वाले वृक्ष
- B) निचले स्तर पर सघन झाड़ियाँ एवं फूलदार पौधे
- C) लियाना की अधिकता
- D) परपोषित पौधों की अधिकता
प्रश्न. सीन नदी कहाँ बहती है
- A) मिस्र में
- B) फ्रांस में
- C) जर्मनी में
- D) पोलैंड में
प्रश्न. विश्व का सबसे गहरा गर्त चैलेन्जर गर्त स्थित है
- A) फिजी के निकट
- B) गुआम द्वीपमाला के निकट
- C) जापान के पूर्वी तट पर
- D) फिलीपींस के पूर्वी तट पर
प्रश्न. निम्न में से किसका सुमेल नहीं है
- A) ब्राजील धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर
- B) हम्बोल्ट धारा उतरी प्रशान्त महासागर
- C) गल्फस्ट्रीम धारा उतरी अटलांटिक महासागर
- D) अगुलहास धारा हिन्द महासागर