World Gk Questions Answer Quiz 94 In Hindi
Published: January 17, 2020
World Gk Questions Answer Quiz 94 In Hindi
gk Questions, World Gk, World Gk In Hindi, World Gk Questions, World Gk Quiz Questions Answers, Gktoday In Hindi, Gkduniya, Gk Online
प्रश्न. परिवर्तन मण्डल या क्षोभ मण्डल में तापमान
- A) ऊँचाई के साथ घटता है
- B) ऊँचाई के साथ बढ़ता है
- C) अपरिवर्तित रहता है
- D) पहले घटता है पुन बढ़ता है
प्रश्न. यूरोप में आल्प्स ,उतरी अमेरिका में राँकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसका उदाहरण है
- A) वलित पर्वत
- B) ब्लाँक पर्वत
- C) विच्छेदित पर्वत
- D) ज्वालामुखी पर्वत
प्रश्न. स्ट्राम्बोली किस प्रकार का ज्वालामुखी है
- A) जाग्रत
- B) सुसुप्त
- C) मृत या शान्त
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. सिस्मोग्राफ किसे मापने के काम में लाया जाता है
- A) सागरीय तरंगों को
- B) ज्वार भाटे को
- C) भूकम्पीय तरंगों को
- D) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है
- A) 0 डिग्री
- B) 180 डिग्री
- C) 90 डिग्री
- D) 270 डिग्री
प्रश्न. प्रधान मध्यान्ह रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है
- A) ग्रीनविच
- B) सिडनी
- C) ग्रीनलैंड
- D) इलाहाबाद
प्रश्न. मोहो असम्बद्धता स्थित है
- A) क्रस्ट तथा मेंटल के बीच
- B) ऊपरी मेंटल तथा निचली मेंटल के बीच
- C) मेंटल एवं कोर के बीच
- D) आन्तरिक मेंटल तथा बाह्य मेंटल के बीच
प्रश्न. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग
- A) नियत रहता है
- B) अधिकतम होता है ,जब सूर्य के समीप होता है
- C) अधिकतम होता है ,जब सूर्य से दूर होता है
- D) कुछ नहीं कहा जा सकता है
प्रश्न. ‘ग्रेनाइट सिटी’ उपनाम से कौनसा नगर जाना जाता है
- A) न्यूयाँर्क
- B) रोम
- C) एवरडीन
- D) सेन फ्रांसिस्को
प्रश्न. ‘स्वर्णिम पैगोडा का देश’ के नाम से जाना जाता है
- A) म्यांमार
- B) थाईलैंड
- C) कम्बोडिया
- D) लाओस